Uncategorized

बलात्कार के सबूत मिटाने वाले 2 आरोपी थाने रिहा, जानिए क्या है पूरा मामला?

Raipur. रायपुर। ED की कार्यवाही में जेल में बंद कोयला तस्करी स्कैम का मुख्य आरोपी निखिल चंद्राकर के ऊपर 2 साल पहले हुआ था एक बलात्कार की धारा में एफ आई आर जेल में बंद निखिल चंद्राकर अपने गिरोह के दो गुर्गे को नकली चाभी से पीड़िता के घर मैं रखें यौन संबंधित मेडिकल दस्तावेज एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र की चोरी करवाया इस मामले में सरगना निखिल चंद्राकर और उसके दो गुर्गों निलेश सरवैया उर्फ मोंटी, गणेश वर्मा उर्फ गोलू पर धारा 454, 380, 120 बी जैसी गंभीर धाराओं में पुलिस FIR करी थी और पुलिस द्वारा गणेश वर्मा उर्फ गोलू, निलेश सवैया उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया गया एक विशेष टीम द्वारा। पुलिस चार दिन थाने में रखकर दोनों चोरों से पूछताछ करती है और जैसे ही निखिल की पत्नी तलविंदर चंद्राकर उर्फ चिक्की चंद्राकर को खबर लगती है कि निखिल के बलात्कार मामले के सबूत मिटाने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो तलविंदर चंद्राकर के थाने धमकते ही पुलिस तत्काल थाने से ही बिना गिरफ्तारी बनाएं आरोपियों को कोर्ट में न पेश करते हुए उन दोनों चोरों को थाने से ही रिहा कर देती है सूत्रों के मुताबिक दोनों चोरों की थाने से रिहाई आरोपी निखिल चंद्राकर की पत्नी तलविंदर चंद्राकर चिक्की के दबाव में की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *