बादराटोला में हुआ विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं ज़िला आयुष अधिकारी डॉ शिल्पा मिश्रा राजनांदगाँव के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19/12/2024 दिन गुरुवार को एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला बादराटोला में आयोजन, जिसमें निःशुल्क आयुर्वेद एवम् होम्योपैथी शिविर का आयोजन व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष काढ़ा का वितरण किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान हीरेंद्र साहू(अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा राजनंदगांव), श्री बोधन साहू ( मंडल अध्यक्ष) श्री दिग्विजय साहू (मंडल कोषाध्यक्ष) श्री टुमेश कुमार साहू(मंडल उपाध्यक्ष) श्रीमती पार्वती दिलेश्वर साहू (जनपद सदस्य), श्री महेश दास सोनवानी (पूर्व जनपद सदस्य) श्रीमतीउषा चंद्रवंशी उषा चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत बादराटोला, श्री हेमंत कौशल सरपंच पड़गुड़ा, श्री रेवाराम यादव सरपंच बागद्वार, श्री टुमेश्वर ठाकरे उप सरपंच बादराटोला, श्री लुकेश कुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष बादराटोला, ‌ श्री नलेद्र कुमार साहू, श्री गेंद लाल मंडल जी, श्री मनबोध दास साहू जी, श्री फगन सिरदार, अजरमा पटोती, मंथिर साहू,श्री दिलेश्वर कौशिक ग्रामीण सचिव बादराटोला एवं ग्राम के समस्त पंचगण व ग्राम के गणमान्य नागरिकों, शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध पटेल, एवं समस्त स्टाफ के द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना कर किया गया।
जनप्रतिनिधियो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराकर शासन के योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचाने के प्रयासों को खूब सराहना किया ।
इस शिविर में कुल 527 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें लोगों को नि:शुल्क आयुर्वेद / होम्योपैथी औषधी एवं आयुष काढ़ा प्रदान कर 32 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया।
निःशुल्क औषधि वितरण के साथ ही शिविर में निःशुल्क बी.प.,शुगर एवं नेत्र की भी जाँच किया गया ।
इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध पटेल, डॉ वर्षा नागवंशी, डॉ प्रीति बोरकर, डॉ मधु बन्छोर , डॉ रेखा साहू ,डॉक्टर प्राजंलि शुक्ला कर, आदि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, , देवदास साहू, बसंत राजपूत, धीरजी राम सिंन्हा, विसाहू सिंह ठाकुर,फ़ार्मासिस्ट, तोमन लाल ठाकुर,भोगराम चंद्रवंशी, दीपक कुमार कोर्राम, गजेंद्र ठाकुर, औषधालय सेवक, शंकर लाल कंवर, सुरेश पटेल,श्री छगन राम वर्मा (योग प्रशिक्षक), श्री खिलेश नेताम (लैब टेक्नीशियन), परसराम साहू( नेत्र सहायक), श्रीकृति लाल यादव (नेत्र प्रेरक)इत्यादि ने अपनी सेवाये दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *