Uncategorized

बजट की तैयारियों को लेकर हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक

बजट की तैयारियों को लेकर हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक

जिला महामंत्री राजेंद्र गोलछा, मंडल अध्‍यक्ष की मौजूदगी में बनी रणनीति

राजनांदगांव।

31 मार्च को नगर पालिक निगम राजनांदगांव के लिए वर्ष 2023-24 हेतु बजट बैठक प्रस्‍तावित है। इसकी तैयारियों के परिप्रेक्ष्‍य में बुधवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई। बैठक में जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा, दक्षिण मंडल अध्‍यक्ष तरुण लहरवानी व मंडल महामंत्री हर्ष रामटेके विशेष रुप से मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख रुप से बजट के संदर्भ में तैयारियों पर चर्चा की गई।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि – बैठक में भाजपा पार्षदों ने आपसी समन्‍वय से बजट के लिए रणनीति तैयार की है। इस बैठक में पार्षद दल शहर के प्रमुख मुद्दों को उठाएगा। उन्‍होंने कहा कि – बुढ़ासागर सौंदर्यीकरण में भ्रष्‍टाचार के मामलों में आधी-अधूरी कार्रवाई की गई है। आरोपियों के निलंबन के साथ ही एफआईआर कराए जाने का प्रस्‍ताव पारित किया गया था लेकिन ऐसा नहीं किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि – छत्‍तीसगढ़ सरकार की महत्‍वाकांक्षी गोधन न्‍याय योजना में कई दिक्‍कतें हैं। शहर में हर दूसरे दिन गोबर की खरीद बंद कर दी जाती है। कई योजनाओं के क्रियान्‍वयन का शहर में बुरा हाल है। इसके साथ ही शहर में सड़क, सफाई और पीने के पानी के मुद्दे को भी जोर शोर से सदन में उठाया जाएगा।

यदु ने कहा कि – भाजपा पार्षद दल शहर के विकास के लिए बजट में उचित निर्णयों और योजनाओं को शामिल किए जाने पर जोर दे रह है। अगर ऐसा नहीं होता है तो महापौर को इस पर जवाब देना होगा। उनके बीते तीन बजट में शामिल कार्य कभी धरातल पर आ ही नहीं सके हैं। ऐसे में यह भी देखना होगा कि इस बार महापौर शहर की जनता को कौन से सब्‍जबाग दिखाने वाली हैं।
आज के बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा पार्षद शिव वर्मा, विजय राय, सुश्री मणिभास्कर गुप्ता,पारस वर्मा, गप्पू सोनकर,रानू जैन,अरुण देवांगन,श्रीमतीमधु वैद,गगन आइच, श्रीमति सीताबाई डोंगरे,श्रीमतीरंजू मोंटू यादव, श्रीमती तुमेश्वरी सेवक उइके,श्रीमती भानू साहू, कमलेश बंधे,पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव,जीवन चतुर्वेदी,अरुण साहू,अरुण दामले उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *