ग्राम धनेली में सरपंच पद के प्रबल दावेदार श्री अरविंद गजेंद्र जी को चश्मा छाप में वोट देकर बनाएं विजयी
रायपुर: ग्राम धनेली में आगामी 20 फरवरी, गुरुवार 2025 को सरपंच पद के लिए चुनाव होने जा रहा है, जिसमें कर्मठ, योग्य, शिक्षित और समाजसेवी श्री अरविंद गजेंद्र जी चश्मा छाप चुनाव चिन्ह से मैदान में हैं। पूर्व में वार्ड क्रमांक 9 से पंच रह चुके श्री अरविंद गजेंद्र जी पहले भी ग्राम धनेली के पंच रह चुके हैं और अपनी युवा एवं मिलनसार छवि के कारण क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय हैं।
श्री अरविंद गजेंद्र जी का लक्ष्य है – गांव का सर्वांगीण विकास, हर घर तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना और युवाओं, किसानों एवं महिलाओं के हितों को प्राथमिकता देना। इस समय वे अपने ग्राम में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है।
ग्राम धनेली के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 20 फरवरी, गुरुवार को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर चश्मा छाप पर बटन दबाएं और श्री अरविंद गजेंद्र जी को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि गांव में विकास की नई राह प्रशस्त हो सके।