Uncategorized

आमो की प्रदर्शनी सहप्रशिक्षण 17-18 19 जून

आमो की प्रदर्शनी सहप्रशिक्षण 17-18 19 जून

प्रकृति की ओर सोसाइटी के कार्यक्रम संयोजक जयेश पीथालिया ने प्रेस विज्ञप्ति भेजकर बताया कि प्रकृति की ओर सोसाइटी रायपुर एवं छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा, उद्यानिकी विभाग, जिंदल स्टील एंड पावर ,और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक 17- 18 -19 जुन 2023 को समय प्रतिदिन दोपहर 3 से रात्री 10 बजे तक पंजाब केसरी भवन, जोरा में त्रिदिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ,इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के किसान, अपने द्वारा उत्पादित करीब 40 से अधिक उन्नत एवं देसी प्रजातियां के आमों का प्रदर्शन करेंगे, इसके अलावा प्रदेश के बाहर से आमंत्रित किसान महाराष्ट्र, अहमदाबाद, तमिलनाडु, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ आदि भी, विविध प्रजातियों के लगभग 200 किस्मों के आमों का प्रदर्शन करेंगे । इस आमोत्सव में आम के विभिन्न किस्मों के पौधे भी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा, किसानों, व्यापारियों के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आम उत्पादन , सुरक्षा एवं मूल्य सवर्धन के विषय पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया है किसानों के प्रश्नों के शंकासमाधान हेतु आई.जी.के.वी के कृषि विशेषज्ञ रहेंगे ।
प्रदर्शनी में सेल्फी प्वाइंट भी बनाई जाएगी जहां पर विभिन्न प्रजातियों के आम , रामकेला, रटोल, मल्लिका, कृष्ण भोग, अरुणिमा,संसेशन, गुलाब
जामुन, हुस्न आरा ,मोहनभोग, अल्फाजों प्रदर्शित रहेंगे ।
प्रकृति की ओर सोसाइटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा एवं सचिव मोहन वर्ल्यानी ने जानकारी दी कार्यक्रम संयोजक जयेश पिथालिया छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष सुनील डोगर महासचिव मनिंदर सिंह कोहली उद्यानिकी विभाग के मनोज अंबस्त आई जे के वी के डॉ विवेक त्रिपाठी जिंदल स्टील अध्यक्ष प्रदीप टंडन जी का विशेष सहयोग रहेगा।
आमो की विभिन्न प्रजातियों के आम एवम आम के पौधे विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस महोत्सव में पंजाबी ,गुजराती तथा सिंधी समाज की महिलाएं स्टाल लगा रही हैं, जहां पर आप पारंपरिक, पंजाबी, गुजराती एवं सिंधी व्यंजनो तथा मिठाईयों के जायके के आनंद का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *