Uncategorized

राजनांदगाँव ज़िले के आदर्श गौठानो का राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियो ने किया निरक्षण

राजनांदगाँव ज़िले के आदर्श गौठानो का राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियो ने किया निरक्षण
कहा महात्मा गांधी के स्वप्न को पूरा कर रहे है भूपेश बघेल ।
*गांव में बने गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किये जाएँगे – निखिल द्विवेदी*

*महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे*

दिनांक – 05 – 1 – 2022

आज रायपुर से आये महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के ऐम्पलीमेंट अधिकारी प्रशांत जी के साथ राजीव युवा मितान क्लब के ज़िला संयोजक निखिल द्विवेदी विधानसभा संयोजक विप्लव शर्मा ने राजनांदगाँव ज़िले के आदर्श गौठान झीका और अम्लीडीह का निरक्षण किया,यंहा 86 लाख रुपये से बन रहे रीपा के कार्यो का निरक्षण किया ।

राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य एवं राजीव मितान क्लब के ज़िला संयोजक निखिल द्विवेदी ने कहा कीछत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को अपने गांव में ही आय का विकल्प उपलब्ध करवाना है ताकि ग्रामीण गरीब परिवारों के लोग अपनी आय में वृद्धि कर पाए इसके अंतर्गत पहले चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाएंगे। यह राज्य के सभी विकास खंडों में दो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे इस योजना के कारण राज्य का हर एक गांव आत्मनिर्भर बनने में सक्षम हो पाएगा रीपा गांव की समृद्धि को एक नया आयाम देने वाली योजना है, जिसकी प्लानिंग गंभीरता से की गई है इसके विविध पहलुओं पर ध्यान देते हुए योजना में नॉनफार्म गतिविधियों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है इसके लिए डिजाईन थिंकिंग से योजना क्रियान्वयन हेतु हार्वर्ड इनिवर्सिटी की मदद भी ली जा रही है उन्होंने कहा कि रीपा योजना के अंतर्गत विविध क्षेत्र जैसे वनोपज, सेवा आधारित उद्योग, एफएमसीजी इत्यादि को भी प्राथमिकता दी जा रही है रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए कृषि से जुड़े उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन, रेशम, खादी ग्रामोद्योग सहित अन्य विभाग समन्वित तरीके से कार्य करंगे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए महिला स्वसहायता समूह, युवाओं तथा लघु उद्यमी को प्रशिक्षण देने के कार्य भी किया जा रहा है जनपद सदस्य रोहित सोनकर विभाजित अधिकारी कर्मचारी सरपँच भी साथ थे ।
द्विवेदी ने बताया अभी पूरे जिले का दौरा कर कार्यो की समीक्षा भी की जाएगी एक हर पंचायत के युवाओं महिलाओं के साथ बैठक आयोजत कर उन्हें इस विषय की जानकारी भी दी जाएगी कि कैसे इस योजना का लाभ वो ले सकते है ।।

निखिल द्विवेदी
जिला संयोजक राजीव युवा मितान क्लब राजनादगांव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *