अब फिर डा रमन के मार्गदर्शन में सीएम साय व उनकी टीम संवारेगी छत्तीसगढ – मुकेश शर्मा
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल के मिडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह जी के सहयोग व मार्गदर्शन में नए सीएम व उनकी टीम फिर से छत्तीसगढ को संवारेगी। अब राजनांदगांव का भी तेजी से विकास होगा और यहां रुके हुए सारे विकास के कार्यों को गति मिलेगी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह छत्तीसगढ़ की शान है उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में जो विकास हुआ वह ऐतिहासिक व अभूतपूर्व है। शर्मा ने कहा कि एक गरीब कहे जाने वाले राज्य को विकसित तथा श्रेष्ठ राज्य बनाने वाले छत्तीसगढ के जननायक डा रमन सिंह प्रदेश के ऐसे पहले नेता है जिन्होने छत्तीसगढ के लोगों को बताया कि विकास क्या होता है।
मुकेश शर्मा ने बताया कि विगत् 5 वर्ष के कांग्रेस शासन ने छत्तीसगढ को विकास के मार्ग से काफी पीछे धकेल दिया है लेकिन जनता इस बात को बहुत जल्दी समझ गई और सत्ता की चाबी फिर से भाजपा को सौंप दी है।
