CM Baghel on BJP tweet: भ्रष्टाचार के रावण का दहन वाले ट्वीट पर सीएम बघेल का पलटवार, बीजेपी की कर दी बोलती बंद
CM Baghel on BJP tweet: रायपुर। विजयदशमी के अवसर पर आज कांग्रेस और भाजपा के बीच ट्वीटर में वॉर पलटवार हो रहा है। जहां भाजपा ने कांग्रेस सरकार के गड़बड़ियों को रावण के सिरों में दर्शाते हुए सीएम भूपेश बघेल को भ्रष्टाचारी रावण बताया। तो इस पर मुख्यमंत्री को भूपेश बघेल ने भी ट्वीटर के माध्यम से पलटवार किया।