2 किलो गांजा के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार
खैरागढ़ के ग्राम बढ़ईटोला मोड में पकड़ा गया गांजा तस्कर युवक
युग झलक/खैरागढ़. पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुखबीर की सूचना पर ग्राम बढ़ईटोला मोड के पास छापेमार कार्यवाही करते हुये अवैध गांजा मादक पदार्थ का परिवहन व विक्रय करते हुए आरोपी सोमनाथ मंडावी पिता गौतरिहा उम्र 24 साल निवासी सारंगपुर थाना खैरागढ़ के कब्जे से 2 किलो गांजा के पैकेट कीमत 20 हजार और परिवहन में उपयोग में लाये जाने वाले वाहन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एवी 1484 कीमत 80 हजार रूपये को जब्त कर आरोपीे को विधिवत गिरफ्तार किया गया हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और थाना खैरागढ मे धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही में लिया गया. आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं. संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा, एसआई बिल्कीस बेंगम, कैलाश साहू, एएसआई टैलेश सिंह, आरक्षक शिवलाल वर्मा, लक्षमण साहू, मणीशंकर वर्मा, शैलेन्द्र पटेल, विजय कुर्रे, महिला आरक्षक तिजन डहरिया एवं आरक्षक चंद्रविजय, त्रिभुवन यदु एवं पुलिस जवानों की अहम भूमिका रही.