युवती से जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
शादी समारोह में नाना के घर आयी थी पीड़ित युवती
आईपीसी की धारा 376 के तहत आरोपी को भेजा गया जेल
युग झलक/खैरागढ़. युवती से जबरदस्ती करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी हो कि बुधवार 20 मार्च को 24 वर्षीय प्रार्थीय ने साल्हेवारा थाना में रिर्पोट दर्ज कराया कि 9 मार्च शनिवार को आमगांव अपने नान के घर शादी कार्यक्रम गई थी. 10 मार्च को आमगांव निवासी नन्द कुमार जामेवार प्रार्थिया को घर के पीछे बाड़ी में रात्रि करीब 9 बजे ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. रिर्पोट पर थाना साल्हेवारा में धारा 376 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. एसपी त्रिलोक बंसल व एडिशनल एसपी नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के द्वारा मामला महिला से संबंधित संवेदनशील व गंभीर होने के कारण विवेचना के लिये त्वरित दिशा निर्देश दिया गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी नन्द कुमार जामेवार को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई. आरोपी ने अपना जुर्म कबूला जिसके बाद आरोपी नन्द कुमार जामेवार पिता बाबूराम उम्र 32 वर्ष निवासी आमगांव थाना साल्हेवारा जिला केसीजी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने पर शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. सम्पूर्ण कार्यवाही में टीआई जितेन्द्र बंजारे, एसआई चेतन नेताम, आरक्षकगण संजय दिवाकर, भुवन पोर्ते, मनोज कंवर, महिला आरक्षक जानकी धुर्वे सहित पुलिस के जवानों की सराहनीय भूमिका रही.