अभिषेक सिंह के सांसद बनने से लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा—मनोज निर्वाणी
राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी के झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से निवेदन किया है कि आगामी लोकसभा संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव के लिए अभिषेक सिंह को प्रत्याशी बनाया जाए, जिससे कि पुरी लोकसभा क्षेत्र विकास पथ पर अग्रसर हो सके ।
श्री निर्वाणी ने कहा कि इसके पूर्व जब विगत 2014 से 19 तक इस क्षेत्र के सांसद अभिषेक सिंह थे तब सर्वाधिक राजनांदगांव लोकसभा का विकास हुआ था । ऊर्जावान सांसद के रूप में अभिषेक सिंह ने न केवल दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण किया बल्कि मेडिकल कॉलेज एवं कवर्धा क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया था, पूरे लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय एवं हॉकी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने का कार्य तत्कालीन सांसद अभिषेक सिंह ने किया था कई ट्रेनों का स्टॉपेज भी अभिषेक सिंह की आवाज के माध्यम से हुआ था, पूरे भारत में फ्लाईओवर को ऊपर उठाने का कार्य भी अभिषेक सिंह के प्रयासों के कारण सिर्फ राजनांदगांव में ही हुआ। पूरे लोकसभा की संसदीय सड़कों का कायाकल्प बायपास रोड 100 बिस्तर अस्पताल इत्यादि कई उपलब्धियां अभिषेक सिंह ने अपने कार्यकाल में तय की थी। जनसंघ से जुड़े हुए रामकृष्ण निर्वाणी के सुपुत्र मनोज निर्वाणी ने अपनी लोकसभा में दावेदारी प्रस्तुत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के संगठन मंत्रियों से मुलाकात की थी और अपनी दावेदारी पेश की थी परंतु मनोज निर्वाणी ने कहा कि जब उन्होंने अभिषेक सिंह के विकास कार्यों का विश्लेषण किया तो पाया कि अगर पुनः उन्हें संसद का मौका दिया जाए तो पूरे लोकसभा क्षेत्र का विकास होगा इसलिए वे ऐसे ऊर्जावान नेतृत्व के धनी अभिषेक सिंह के पक्ष में अपनी दावेदारी वापस लेते हैं ।