अधिकार होने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा ग्राम पंचायत
00 मामला जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बल्देवपुर का
युग झलक/खैरागढ़. जनपद पंचायत अंतगर्त आने वाले ग्राम पंचायत बल्देवपुर के सरपंच सहित गांव के युवाओं ने गांव में अतिक्रमण के विरुद्ध कलेक्टर को शिकायत किया था. गांव में अतिक्रमण इस कदर बढ़ गया हैं कि खेल मैदान बनाने जगह नहीं बची हैं. हालात यह है कि गांव के गली में ग्रामीण हितग्राहियों को मिलने वाले पट्टों से अधिक भूमि में अतिक्रमण कर लिया गया हैं जिससे गांव के गलियों में कृषि यंत्र जैसे ट्रैक्टर, ट्राली लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
पंचायत को अधिकार फिर कलेक्टर से क्यों गुहार
पंचायत राज अधिनियम में प्रावधान है कि पंचायत में प्रस्ताव कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकती है. छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत गांव की सार्वजनिक भूमि का प्रबंधन एवं उसमें अतिक्रमण रोकने का दायित्व ग्राम पंचायत को दिया गया है. ग्राम पंचायत को अतिक्रमण को हटाने की शक्तियां पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 56 के तहत दी गई है. पंचायत के प्रस्ताव और समझाईश के बाद भी अतिक्रमणकारी द्वारा कब्जा न हटाने पर राजस्व विभाग के अधिकारी से शिकायत कर आगे की प्रक्रिया की जाती है. पंचायत में प्रस्ताव पारित कर सक्षम अधिकारी को सूचना के बाद शासकीय जमीन पर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन ग्राम पंचायत बल्देवपुर के सरपंच श्याम सुन्दर और गांव के दिनेश, सुनील, केवल, कुम्भकरण, भुवन, सहित युवाओं ने पंचायत क्षेत्र में हुये अतिक्रमण पर कार्रवाई करने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया हैं.
वोट बैंक की राजनीति से जनप्रतिनिधि में चुप्पी
बल्देवपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध एक भी जनप्रतिनिधि ने आवाज नहीं उठाई हैं इसी वजह से आज यह स्थिति हैं की भवन निर्माण और खेल मैदान के लिये जगह नहीं बचा हैं. जनप्रतिनिधि वोट बैंक के राजनीति के कारण अभी तक कोई शिकायत नहीं किया हैं. बल्देवपुर के जागरूक युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया हैं लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई हैं.
गांव में बहुत अतिक्रमण हैं. पंचायत में 7 लाख का भवन स्वीकृत हुआ जिसे बनाने जगह ढूंढ रहा हूँ. मेरे द्वारा लोगों को समझाया गया अतिक्रमण न करें. पंचायत को पूर्ण अधिकार हैं लेकिन सभी लोग अपने हैं इस कारण थोड़ा कमजोर हो जाते हैं. युवा के द्वारा पहल किया जिसें मेरे द्वारा सहयोग किया गया हैं.
श्यामसुन्दर साहू, सरपंच ग्राम पंचायत बल्देवपुर