Uncategorized

शहर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कस्तूरबा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद व डा.खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर किया नमन

शहर कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कस्तूरबा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद व डा.खूबचंद बघेल की पुण्यतिथि पर किया नमन
राजनांदगांव। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्रीमती कस्तूरबा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा डा.खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर 22 फरवरी बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अरूण सिसौदिया जी के मागदर्शन व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन पर इन महान विभूतियों का पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि देकर कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित की।
संगोष्ठी सभा का संचालन करते हुए शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली उनकी सहधर्मिणी स्व.श्रीमती कस्तूरबा गांधी जी, स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व.मौलाना अबूल कलाम आजाद तथा छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा डा.खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी सभा आयोजित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।
संगोष्ठी सभा की अध्यक्षता कर रहे संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती स्व.कस्तूरबा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा डा.खूबचंद बघेल जी की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए इन महान विभूतियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है जिसकी बदौलत आज हम खुली आजादी में सांस ले रहे है। आज ऐसे महान विभूतियों की पुण्यतिथि पर हम कांग्रेसजन उन्हें नमन करते हैं। संगोष्ठी सभा को शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, महामंत्री झम्मन देवांगन, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने संबोधित किया। संगोष्ठी सभा में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजू खान, महामंत्री नासिर जिंदरान, एल्डरमैन मामराज अग्रवाल, अतुल शर्मा, लखुभाई रूचंदानी, भोजू भाई, सुरेन्द्र देवांगन, अर्जुन सिंह कुर्रे सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों का योगेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *