बजट से देश के साथ प्रदेश को भी मिलेगी मजबूती, हर हिस्से का रखा गया ध्यान – किशुन यदु
बजट से देश के साथ प्रदेश को भी मिलेगी मजबूती, हर हिस्से का रखा गया ध्यान – किशुन यदु
राजनांदगांव।
केंद्र सरकार का बजट देश को मजबूत करने वाला साबित होगा। बजट में हर हिस्से का बेहतर ढंग से ध्यान रखा गया है। हर क्षेत्र को मजबूत करने के लिहाज से बजट पेश किया गया है। इसका लाभ देश के साथ छग राज्य को मिलने वाला है। आज पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजनांदगाव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि बजट में जहां गरीबों को एक साल तक नि: शुल्क अनाज की व्यवस्था रखी गई है। वहीं मध्यम वर्गीय को डायरेक्ट टैक्स में बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने 7 लाख रुपए तक के इनकम में कोई भी टैक्स नहीं लगाने की घोषणा की है। इससे मिडिल क्लास का बचत में इजाफा होगा। किशुन ने आगे कहा कि स्टार्टअप फंड और इंटरनेशनल स्किल इंडिया सेंटर्स से रोजगार – स्वरोजगार के बड़े रास्ते खुल सकेंगे। केंद्र सरकार ने अपने बजट में मुख्य रुप से आदिवासी क्षेत्रों में विकास को भी प्राथमिकता दी गई है। जो केंद्र सरकार के बेहतर सोचे और हर वर्ग की तरक्की और सुविधा के विचार को स्पष्ट करता है। छग की बात करें तो केंद्रीय बजट में एकलव्य स्कूलों में भर्ती का प्रावधान रखया गया है। छग में ही 24 जिलों में 73 एकलव्य स्कूल संचालित हैं। यहां स्कूलों में अब भी 4हजार पद रिक्त हैं, केंद्रीय बजट के प्रावधान से अब इन रिक्त पदों को भी भरा जा सकेगा। किशुन यदु ने बजट को जनहितैषी बताते हुए कहा कि संरक्षित जनजातियों के विकास के लिए भी पीवीअीजी डेवलपमेंट मिशन की घोषणा की गई है। छग में इन विशेष संरक्षित जनजातियों में बैगा, पहाड़ी, कोरवा, अबूझमाड़िया, कमार की अच्छी खासी आबादी रहती है। इस मिशन के तहत इस आबादी को पक्का आवास, पेयजल, सड़क, बिजली और सतत आजिवका के साधन मिलेंगे। इसी तरह केंद्रीय बजट में मिलेट को बढ़ाया देने बड़ा पैकेज शामिल किया गया है। छग में बीते कुछ सालों में मिलेट फसलों जैसे कोदो-कुटकी, रागी का उत्पादन बढ़ा है। बजट में मिलेट फसल के लिए प्रावधान से राज्य में इसके उत्पादान में भी बढ़ोतरी होगी। वहीं किसानों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। कुल मिलाकर बजट में हर वर्ग को मजबूत करने का प्रयास केंद्र सरकार ने किया है। इससे पूरे भारत को मजबूती मिलेगी।