आस्था फिजियोथैरेपी ब्लू बडर्स व राजश्री सद्भावना समिति द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

आस्था फिजियोथैरेपी ब्लू बडर्स व राजश्री सद्भावना समिति द्वारा एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

रायपुर । आस्था फिजियोथैरेपी ब्लू बडर्स ऑन द स्काई फाउडेशन एवं राजश्री सद्भावना समिति के द्वारा एकदिवसीय नि :शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साई डायग्नोस्टिक के पास, कृष्णा नगर, संतोषी रायपुर में सुबह 11 से शाम 4बजे तक किया गया
इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आस्था फिजियोथैरेपी के विशेष सहयोग से किया गया है। शिविर में फिजियोथैरेपी, सेरेब्रल पाल्सी यूनिट, स्पीट थैरेपी, स्पोर्टस इन्जुरी, ऑक्युपेशनल थैरेपी, प्रोस्थेटिक आर्थेटिक, फिटनेस, मेटरनल केयर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे। सभी प्रकार के मेडिकल चेकअप में साई डायग्नोस्टिक की तरफ से 50 प्रतिशत तक की छुट अलग-अलग जांच के अनुसार प्रदान की गई जबकि बीपी, शुगर की जांच निशुल्क किया गया। ब्लू बर्ड्स ऑन द स्काई फाऊंडेशन अध्यक्ष शिवानी सिंह ने बताया कि लगभग इस एक दिवसीय शिविर में 150 लोग का रजिस्ट्रेशन करवाया। उनका जांच चल रहा है इस शिविर के माध्यम से लोगों में जागरूकता का अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हम लोग करते रहेंगे।इस एक दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से डॉ रफत खान , डॉ अभिषेक चंदेल, डॉ शुक्ला, डॉ सुरेश साहू, ब्लू वर्ड ऑन द स्काई फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी सिंह, पूजा रामानी, लक्ष्मी जैन, हिमानी जैन एवं संस्था के सदस्यगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *