Uncategorized

मिडिल स्कूल खैरझिटी कि परीक्षा परिणाम घोषित

मिडिल स्कूल खैरझिटी कि परीक्षा परिणाम घोषित

कक्षा 8 वी में रागिनी मंडावी प्रथम – तिलेश्वर ने वाटर कूलर कि घोषणा किया

उपरवाह – शा. पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी में आज कक्षा छटवी , सातवी एवं आठवी कि परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। अतिथि सरपंच प्रतिनिधि जगतराम देवांगन , कीर्तन सिन्हा , भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा , नेतराम सिन्हा , लेखराम सिन्हा , पुराण सिन्हा , खिलेश्वर पटेल के द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को रिजल्ट देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि सरपंच प्रतिनिधि देवांगन ने कहा कि आज मिडिल स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुवा सभी का रिजल्ट अच्छा है आगे इसे भी रिजल्ट आए। युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि बच्चे सालभर मेहनत कर अच्छा रिजल्ट लाए है। बच्चे स्कूल गांव व अपने माँ बाप का नाम रोशन करे व आगे इसी तरह मेहनत करते रहे और भविष्य में इसे अच्छा रिजल्ट लाए युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर से बात कर मिडिल स्कूल में बच्चों के शुद्ध व ठंडा पानी पिने तिलेश्वर सिन्हा ने वाटर कूलर देने घोषणा कि कीर्तन सिन्हा व नेतराम सिन्हा ने भी अपने विचार रखे। कक्षा 6 वी में प्रथम स्थान पर कु. पल्ल्वी सिन्हा , द्वितीय कु. रुपाली व तृतीय स्थान पर रही देवनारायण, कक्षा 7 वी में कु. गीतांजलि , द्वितीय भावेश कुमार , तृतीय कु. शालिनी देशलहरे एवं कक्षा 8वी में प्रथम कु. रागिनी मंडावी रही , द्वितीय कु. निकिता व तृतीय चमन प्रजापति ने मारा बाजी। स्कूल के प्राचार्य अंजू चौहान , शिक्षक हीरालाल साहू , ज्योति मिश्रा , राधिका देवांगन एवं अतिथियों व पालको ने शुभकामनायें देकर उज्जवल भविष्य कि कामना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *