मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील बेअसर !
▶️ पैरा दान ना कर पराली जला रहे हैं किसान
राजनांदगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता से सीधे जुड़ने के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम चला रहे हैं इस दौरान आम जनता से अपनी सरकार की योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं साथ ही किसानों से आवारा मवेशियों को सड़कों पर जाने से रोकने के लिए पैरादान की अपील कर रहे हैं किंतु किसान है कि मानने को तैयार नहीं है मुख्यमंत्री प्रदेश के कोने कोने में जाकर लोगों से बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि अपने खेतों में पराली को ना जलाएं और पैरा दान करें किंतु राजनांदगांव जिले के कुछ क्षेत्रों के किसानों पर मुख्यमंत्री की अपील का कोई असर होते नहीं दिख रहा है प्रस्तुत चित्र सुरगी और खुटेरी रोड स्थित एक खेत का है जहां पर पराली को जला दिया गया है ऐसी तस्वीरें जिले के कई क्षेत्रों में आसानी से देखने मिल जाएगी इस मामले को लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और कृषि विभाग को भी चाहिए कि किसानों को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाएं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री बघेल शुरू से ही किसानों और ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रहे हैं इसमें किसानों को धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य और बोनस की राशि देना महत्वपूर्ण फैसला है ऐसे में किसानों को चाहिए कि मुख्यमंत्री की बातों को अमल में लाएं और आवारा मवेशियों से लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रदान करें और पराली ना जलाएं।