Uncategorized

प्रिंसपब्लिक हाई स्कूल कंहारपुरी में मनाया गया वार्षिक खेल दिवस.

आज हमारी शाला प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल कन्हारपुरी में तीन दीवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का समापन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया आज के हमारे अतिथियों के हाथों विभिन्न खेलों के विजयी विद्यार्थियो को पुरस्कार स्वरूप मेडल, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण पश्चात विद्यार्थि एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बड़े ही उल्लास के साथ सामूहिक नृत्य का आनंद लिया गया
प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल कन्हारपुरी में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयेजन सफल रहा । स्कूल की प्राचार्या,श्रीमती प्रेमलता(संगीता) एवं संस्थापक श्री राम जी साहू द्वारा जानकारी दी गई की शाला के वार्षिक खेल उत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों को सम्मिलित की गई है
खो–खो, कब्बड्डी, दौड़–50 मी.100मी.,200मी. ,आलू दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच दौड़, क्रिकेट,कुर्सी दौड़, नारियल तोड़,सुईधागा दौड़, रिलेरेश,
शाला परिवार इस उत्सव के लिए सक्रिय होकर उत्साह पूर्वक तैयारी में जुटी रही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शिक्षक एवं शिक्षिकाएं – श्री चंद्रकुमार पटेल, अनिता पटेल , इनु रजक, हिमांशु साहू, नीरू साहू,प्रभाकर श्रीवास्तव, पूर्णिमा साहू, अनिता चौधरी,पूर्णिमा श्रीवास,रूपलता साहू,रोशनी निषाद,हेमा जोगी,संजना साहू, दामिनी साहू सभी ने सराहनीय कार्य किए
क्रीड़ा उत्सव कार्यक्रम के अतिथिगण– विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर
श्रीमति छाया ठाकुर– क्षेत्रीय सचिव राजपूत महासभा छ. ग.
श्रीमति माधुरी ठाकुर –सचिव राजपूत समाज उपसमिति राजनंदगांव
श्री आदर्श राजपूत
श्री महेश साहू पार्षद कन्हारपुरी वार्ड नं 34
घनश्याम साहू पूर्व पार्षद
चेतन सोनवाने समाज सेवी
दिनेश साहू
प्रेमलाल साहू
युवराज भारती समाज सेवी
एजिलाल साहू समाज सेवी
नारायण निर्मलकर ( अध्यक्ष धोभी समाज )
शदाब खान समाज सेवी
श्री आशीष डोंगरे पार्षद प्रतिनिधि
श्री पुनीत भारती समाजसेवी
श्री ताराचंद साहू समाजसेवी
श्रीमति कमलेश्वरी साहू समाज महिला मंडल अध्यक्ष
श्रीमति प्रतिभा साहू
श्रीमति ललिता निर्मलकर
श्री गिरधारी मंडल समाजसेवी
श्री याददास साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *