राजनीति विज्ञान एवं मानव विकास संसाधन समिति के संयुक्त तत्वधान में व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान
राजनीति विज्ञान एवं मानव विकास संसाधन समिति के संयुक्त तत्वधान में व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान
शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के निर्देशन में राजनीति विज्ञान एवं मानव विकास संसाधन समिति के संयुक्त तत्वधान में डॉ. अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग में व्यक्तित्व विकास पर विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में मुख्य वक्त्ता के तौर पर डॉ. बसंत सोनबेर , सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव (छ.ग.) रहे I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया I कार्यक्रम का संचालन प्रो संजय सप्तर्षि के द्वारा किया गयाI विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना ठाकुर के द्वारा स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया उन्होंने ने व्यक्तिव विकास पर संक्षेप में समझाया I महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर समस्त विद्यार्थियों से अपने व्यक्तित्व के विकास में सही समय में सही कदम उठने की बात कही उन्होंने नवीन युवा पीढ़ी को अपने व्यक्तिव में महापुरुषों के समान कार्य करने की सलाह दी गई साथ ही अपने से वरिष्ठ लोगो की बातो पर अमल करने का विचार दियाI
कार्यक्रम में मुख्य वक्त्ता डॉ. बसंत सोनबेर ने पीपीटी के मध्यम से अपनी विचार बच्चो से साझा किया उन्होंने कहा की किसी भी कार्य करने के लिए एक अच्छे व्यक्तिव के अच्छा व्यवहार बहुत जरूरी है साथ ही अच्छी विचार का जीवन में लाना जरूरी है कुविचारों से दूरी बनया रखना अच्छा होता है I धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजकुमार बंजारे के द्वारा किया गया कार्यक्रम में डॉ के एल टांडेकर,डॉ. अंजना ठाकुर , डॉ. राजकुमार बंजारे प्रो.संजय सप्तृषि, प्रो गोकुल राम निषाद ,प्रो वंदना मिश्रा , प्रो.हेमंत नंदागौरी सहित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सौ विद्यार्थियो में गीतांजलि साहू, सुरेखा , अनिता पूजा आरती प्रभा आभा, रवि, किशोर आदि ने कार्यकम में भाग लेकर कार्यकम को सफल बनायाl