छत्तीसगढ फिल्म ‘एसआर सिनेमा’ के बैनर के तले है, जिसका नाम है ‘ताही मोर सोना’ ।सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को
छत्तीसगढ फिल्म ‘एसआर सिनेमा’ के बैनर के तले है, जिसका नाम है ‘ताही मोर सोना’ ।सिनेमाघरों में 6 अक्टूबर को
फिल्म के बारे में थोड़ी सी जानकारी यह एक अनूठी फिल्म है – एक सस्पेंस फ़िल्म है,जिसमें हम आशा करते हैं कि दर्शक पूरी फिल्म के दौरान उत्सुक और जिज्ञासु रहे ।
• इसे हमने बलौदा बाजार और रायपुर शहर के सुंदर वातावरण में फ़िल्माया है। हमने कोशिश की है कि हम कुछ नया प्रस्तुत करके दर्शकों को खुश करें और उनका मनोरंजन करे | आशा है की आप सब हमारे इस सफ़र में हमारे साथ जुड़ें और अपना प्यार और आशीर्वाद दें ।
फिल्म की निर्मता सृष्टि अग्रवाल ने बताया कि ये फिल्म अच्छी है हमे अनुमान है कि ये लोगो को खूब पसंद आएगा हमने कुछ अलग हट के इस फिल्म का निर्माण किया है
बैकग्राउंड म्यूजिक-ट्री म्यूजिक डॉक्टर रवि पटेल, आशीष रॉबिंसन
संवाद-लोकेश साहू,घनश्याम निषाद स्पॉट बॉय-भवानी, अंकुश, अनुज कोरियोग्राफर-संजू टांडी, सतीश साहू, उमेश नायक (योगी) डांस दुर्ग प्रोडक्शन धनराज साहू, करण साहू, सूरज वैष्णव, कान्हा यादव
गीतकार-दिनेश यादव,विजय कौशल, गिरीश कुलदीप, सुबेह सिंह चौहान
गायक सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, गिरीश कुलदीप चंपा निषाद, रानी वैष्णव, वंदना कुलदीप मेकअप- आलेख जेना, शिवम या फिल्म एसआर सिनेमा के बैनर तले बनी है।