Uncategorized

छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के सोपान तय कर रहा है – कुलबीर

छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के सोपान तय कर रहा है – कुलबीर

0 ग्राम पंचायत बोरी में मना छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

राजनाँदगाँव।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार 17 दिसंबर को पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास से गौरव दिवस मनाया गया । इसी कड़ी में राजनांदगांव विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरी में गौरव दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शिरकत की।
ग्राम पंचायत बोरी में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना और राजकीय गीत से की गई। तत्पश्चात एफएम रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य की जनता के नाम प्रसारित होने वाले जनसंवाद को सुना गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना महामारी काल में भी न्याय, प्रगति, समता, समृद्धि व 4 वर्ष की निरंतर कड़े संघर्ष की सफल यात्रा का संवाद किया गया। मुख्यअतिथि के आसंदी से कुलबीर सिंह छाबड़ा ने उपस्थित महिला समूह व मितानिनों बहनों को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सफलतम 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत बोरी में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी ग्रामीणजनों व बहनों को बधाई देता हूं। श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ग्रामीण भाईयों की तकलीफों को समझा और सबसे पहले कर्जमाफी कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 2500 रूपए में धान खरीदी शुरू की। वहीं कई जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को सुदृढ़ कर रही है आज प्रदेश में किसानी का रकबा बढ़ा है। इसी तरह छत्तीसगढ़ की संस्कृति कला विरासत व पारंपरिक खेलकूद जैसे गिल्ली डंडा, पिट्टूल, रस्साकसी, बाटी, फुगड़ी, भौंरा, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, गेड़ी जैसे 14 खेल विधाओं को छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के माध्यम से सामने ला रही है। गांव के पैरादान करने वाले किसान भाइयों को बधाई देते हुए गौ संरक्षण पर बल दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण आजीवन योजना, मनरेगा योजना के माध्यम से रोजगार दे रही है। प्रदेश की सरकार सभी के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के सोपान तय कर रहा है। वहीं गांव की सरपंच हेमपुष्पा देवांगन ने कहा कि आज का दिन हम सब प्रदेश वासियों के लिए गौरव का दिन है, छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से प्रदेशवासियों को काफी लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण जनों को छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का उपस्थित ग्रामीण जनों ने श्रवण किया। गौरव दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस महामंत्री हनी ग्रेवाल, उप सरपंच मुकेश देवांगन, सरपंच प्रतिनिधि मनोज देवांगन, सांसद प्रतिनिधि लालाराम देवांगन, कोतवाल छकनदास महानंद, कम्प्यूटर ऑपरेटर टोमनलाल देवांगन, आंगनबाड़ी जामबाई, देवकुवर बंजारे, क्षमाचंदन, मितानिन सातोबाई, सुनीती देवांगन, किरण गेन्ड्रे, रंजनी देवांगन, उत्तरा देवांगन, पंच मंजू देवांगन, चंद्रिका साहू, लता गेन्ड्रे, बबिता देवांगन, मनी देवांगन, महिला समूह से अनिता गेन्ड्रे, पूजा साहू, तुलसी देवांगन, नीरा देवांगन, सोनश्वरी साहू, केश्वरी साहू, पुष्पा देवांगन, पूर्णिमा गेन्ड्रे, लीलबती देवांगन, अनिता यादव, डा.चंद्राकर, सचिन सुमति श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गांव के प्रतिष्ठित नागरिक और ग्रामीण जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *