Uncategorized

माँ के मासूम को डॉक्टर ने दिया नया जीवन

माँ के मासूम को डॉक्टर ने दिया नया जीवन

डॉक्टर कुमुद मोहबे हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सौरभ मोहबे की मेहनत रंग लाई
राजनांदगांव, 15 दिसंबर । तीन माह के मासूम बच्चे के शरीर में आई विकृति ,जो जान लेवा स्तर तक पहुंच चुकी थी ,उसे डॉक्टर सौरभ मोहबे की काबिलियत ने दूर कर मासूम को नया जीवन प्रदान किया । जन्म के कुछ ही महीनों बाद नव – जात बच्चा ए आर डी एस नामक बीमारी के शिकंजे में आ गया था । साथ ही जन्म से डाय फ्रामेटिक हर्निया भी था । डॉक्टर की समझ – बूझ से अब वह खतरे से बाहर आ चुका है ।
राजनांदगांव शहर की रियासत कालीन कॉलोनी बल्देव बाग स्थित डॉक्टर कुमुद मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ मोहबे की काबिलियत अब खुलकर सामने आने लगी है । इससे पूर्व भी उन्होंने ऐसे जटिल मामलों में बच्चों सहित अन्य मरीजों की बीमारियों को दूर कर राहत पहुंचाई थी । अब एक नए मामले में डॉक्टर मोहबे ने महज तीन माह के मासूम को जीवन देकर उसके माता – पिता का दिल जीत लिया है । हमसे चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि तीन माह के सक्षम सिंह के शरीर में ऐसी बीमारी ने जन्म ले लिया था ,जिसे चिकित्सा के क्षेत्र में ए आर डी एस के नाम से बेहतर जाना जाता है । बच्चे की किडनी, लीवर एवं आंतें छाती में आ गई थीं । साथ ही उसे डॉयफ्रामेटिक हार्निया भी था । ऐसी विकृति लाखों में किसी मरीज पर पाई जाती है । परिजन उसे निमोनिया के इलाज के लिए शहर के एक विशेषज्ञ शिशुरोग के पास ले गए । उन्होंने उन्हें डॉक्टर मोहबे से संपर्क करने कहा । साथ ही खुद भी देख – रेख़ करने का आश्वासन दिया ।
बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर सौरभ मोहबे से संपर्क कर सारी स्थितियां बताई। तब वस्तुस्थिति से वाकिफ होने सभी प्रकार की जांच प्रक्रिया अपनाई गई । बीमारी की गंभीरता का पता चलते ही बच्चे को वेंटीलेटर पर 15 दिनों तक रखा गया । फिर वेंटीलेटर पर ही उसकी सर्जरी की गई । डेढ़ माह तक उसे हॉस्पिटल में ही रखा गया । इसके उपरांत 14 दिसंबर को उसे सकुशल घर भेजा गया । बच्चे के पिता कंप्यूटर हार्डवेयर का काम किसी निजी क्षेत्र करते हैं और स्थानीय मोतीपुर क्षेत्र के निवासी हैं । उन्होंने बच्चे के सफल इलाज पर डॉक्टर सौरभ मोहबे सहित एक अन्य शिशु रोग विशेषज्ञ का हृदय से धन्यवाद किया ।
**********************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *