राजनादगांव कलेक्टर ने डोंगरगांव के अर्जुनी मे जनसमस्या निवारण शिविर में नागरिकों ने बताई अपनी समस्याएं
कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अर्जुनी के पंचायत प्रागण में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे डोंगरगांव बलाक के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।
जनसमस्या निवारण शिविर में निजी भूमि से अवैध कब्जा हटाने, आबादी पट्टे की भूमि का एनओसी दिलाने, राजस्व अभिलेख में नाम दुरूस्त करने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने जन समसया निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचातय सुश्री सुरूचि सिंह, अर्जूनी सरपंच पंच सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।