कांग्रेसियो को सता रहा हार का डर-रोहित माखीजा
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी को सता रहा हार का डर तो मुख्यमंत्री को बुलवाया पूरे दिन के लिए ।।
राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमन सिंह के पक्ष में पार्टी के सारे नेता व कार्यकर्ता प्रचार अभियान में जी जान से जुट गए हैं, इसी क्रम में भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह एवं शहर अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव अपनी युवाटीम के साथ डॉ रमन सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने हेतु जबरदस्त प्रचार अभियान में जुटे हुए है ।
शहर भाजयुमो प्रवक्ता रोहित माखीजा* ने कहा कांग्रेस जिस प्रकार सिर्फ घोषणा कर रही है मगर घोषणाएं एवम वास्तविकता में बड़ा फर्क होता है,जो चीज दूर से सुंदर दिखे ज़रूरी नही क़रीब से भी आपको पसंद आए। फ्री माफी के चक्कर में राष्ट्र का नुकसान न करे नागरिकों को अच्छा जीवन और रोजगार चाहिए न कि ऋण कर्ज की माफ़ी,आज कर्ज माफ हो भी जाए कल को एक बड़े भार के लिए तैयार रहना होगा जो अगली पीढ़ी को उठाना होगा
रोहित ने कहा की कांग्रेस सिर्फ फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है
जो जातियां सनातन व हिंदुत्व पर एकजुट हो रही उनको अलग-अलग बांटकर राजनैतिक लाभ लेने का सुनियोजित षड्यंत्र है कांग्रेस का || जो देश में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक जातियों के बीच में विखंडन एवं मनमुटाव को बढ़ाने का कारण बन सकता है ।।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैठकों एवं जनसंपर्क में उत्साह देखने के बाद शहर भाजयुमो के प्रवक्ता रोहित माखीजा ने डॉ रमन सिंह के रिकार्ड मतों से विजई होने का दावा किया है, उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में शहर एवं क्षेत्र का विकास ठहर सा गया है ,सड़के गड्पढे पढ़ गए है।
बढ़ते अपराध व बढ़ती शराब खोरी से शांतिप्रिय नागरिकों का जीवन असुरक्षित हो गया है,आए दिन चाकूबाजी की घटना, डराना,धमकाना आदि कृत्य असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे हैं, जिसे क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है,महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं से महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, इसलिए डॉ रमन सिंह एक बार फिर से प्रदेश ब क्षेत्र में जनता की पहली पसंद बन गए हैं। राजनांदगांव डॉ साहब की कर्मभूमि है,संकट के हर क्षणों में पिछले डेढ़ दशक से नागरिकों के साथ डॉ रमन सिंह सदैव ही खड़े हैं, यहां का जो विकास डॉ रमन सिंह ने किया है वह कांग्रेस की सात पीढ़ियां भी नहीं कर सकती
कांग्रेस पार्टी के चुनाव जीतने पर केजी से पीजी तक सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा करने वाले राहुल गांधी को उनकी पार्टी के छत्तीसगढ़ के शीर्षस्थ नेता ही कोई अहमियत नहीं देते, जिसके कारण पिछले विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा छत्तीसगढ़ की धरती पर की गई कई घोषणायें आज तक अधूरी है। सांसद राहुल गांधी को इन अपूर्ण घोषणाओ का कोई भान नहीं है, मगर इनके कारण स्थानीय कांग्रेसी नेताओं को जनता के सामने बार-बार शर्मिंदा होना पड़ता है यह बात जगजाहिर है । पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मुख्य रूप से घोषणा की थी की कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में 10 दिनों के भीतर अनियमित एवं संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, जोकि छलावा बनकर ही रह गई । इसके अलावा राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश में शराबबंदी लागू करने, संपत्तिकर हाफ करने, 2 साल का धान का बकाया बोनस देने और 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख लोगो को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी जिस पर मौजूद कांग्रेस शासन में अमल नहीं हो सका। किंतु राहुल बाबा ने अपनी इन विगत घोषणाओ के बारे में अपनी रैली में एक शब्द भी नहीं कहा, जो प्रदेश की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है, जिसका लाभ भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा।।। प्रदेश में जातिगत जनगणना का राग अलापने वाले राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं से प्रश्न है की इस जनगणना से प्रदेश की आवासहीन और बेरोजगार जनता को क्या लाभ होगा, यह कांग्रेस पार्टी को जनता को बताना चाहिए ?


