गोंडवाना महाउत्सव में आयना ग्रुप के कैलाश छाबड़ा द्वारा कु. शीतला देवांगन का सम्मान
गोंडवाना महाउत्सव में आयना ग्रुप के कैलाश छाबड़ा द्वारा कु. शीतला देवांगन का सम्मान ….
रायपुर… श्थानीय बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में आयोजित गोंडवाना महाउत्सव प्रदर्शनीय में प्रतिदिन चल रहे विविध आयोजन के चलते कल 12 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुमधुर गीतों के आयोजन में 6 वर्षीय कु.शीतल देवांगन ( मुखाग्रह गीतापाठ) का सम्मान आयना ग्रुप के प्रमुख कैलाश छाबड़ा के द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रात 8 से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है इस शुभ अवसर पर शहर के नामचीन गायको के सुमधुर आवाज के द्वारा संगीत का आयोजन भी होगा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वेता विजय चौरे के
द्वारा किया जाएगा आप सभी से विनती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर आयोजन को सफल बनावे .