Uncategorized

ग्रीनआर्मी चंगोराभांठा जोन में शपथ ग्रहणनए पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाई गई शपथ

ग्रीनआर्मी चंगोराभांठा जोन में शपथ ग्रहण
नए पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाई गई शपथ

रायपुर । ग्रीनआर्मी संस्था पर्यावरण संरक्षण के लिए विगत 6 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है । संस्था अपने कार्य क्षेत्र को सरल एवँ सुगम बनाने हेतु रायपुर शहर को 15 जोन में विभक्त की है। संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर पर्यावरण प्रेमी लगातार सदस्यता ले रहे है।
उल्लेखनीय है कि नए सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण एवं सवंर्धन हेतु शपथ दिलाई जाती है। इसी कड़ी में ग्रीन आर्मी चंगोराभाठा जोन में नए सदस्यों के प्रवेश पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । संस्था में शामिल होने वाले 15 नए सदस्यों को संस्था की नियमावली, बैच, आईकार्ड, टीशर्ट्स, सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी के रूप में श्री अमिताभ दुबे संस्थापक व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रूप में , श्री पी के साहू , चंगोरभांठा जोन संरक्षक श्री के आर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों को राजकीय गमछा, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया, ततपश्चात श्री पी के साहू द्वारा ग्रीनआर्मी द्वारा चलाये जा रहे गजराज बांध अभियान की जानकरी दी गई। संस्थापक श्री अमिताभ दुबे के द्वारा संस्था में शामिल होने वाले सभी सदस्यों को बधाई देते हुए ग्रीनआर्मी की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकरी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर चंगोराभाठा जोन संरक्षक श्री के आर वर्मा जी को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मनित किया गया । कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जोन अध्यक्ष कविता व संचालन श्रीमती रात्रि लहरी चांगोरा भाटा जोन प्रभारी द्वारा किया गया ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती हरदीप कौर, नवनीत चावड़ा, आर बी साहू, राम तिवारी,मूलचंद कश्यप, सुखदेव सिंह भामरा ,शशि कांत यदु, महेंद्र कश्यप, ललित काकड़े ,मोना दुबे, ईश्वरी नेताम ,दर्शन कौर, विद्याभूषण दुबे , आर डी दाहिया ,विनीत शर्मा ,विजय ऋषिकर ,दिलीप तिवारी, कैलाश जी उपस्थित रहे।संपूर्ण जानकारी मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने प्रदान की एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया कि ग्रीन आर्मी के द्वारा आज दिनांक बुधवार 12 अप्रैल को शाम 6:00 बजे ग्रीन आर्मी के समस्त नारी शक्ति के लिए एक विशेष प्रशिक्षण आज शाम के वृंदावन हॉल में होने जा रहा है जिसमें प्रशिक्षक नेहा सलमन हरदीप कौर एवं रात्रि लहरी जी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *