छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ
श्रीमान छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ
विषय- ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा व राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर बसु जी द्वारा घोषित कार्यक्रम 7, 8, 9 फरवरी को वितरण बंद करने व 22 मार्च 2023 को रामलीला मैदान से पार्लियामेंट तक रूट मार्च व धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम के संबंध में –
महोदय,
*छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश व जिला पदाधिकारी* सभी ब्लॉक पदाधिकारी गण सभी जिम्मेदार साथी व समस्त विक्रेता साथियों से निवेदन करता हू कि राष्ट्रीय कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम *7, 8, 9 फरवरी को राशन वितरण बंद रहेगा । ई पोस मशीन को छूने की भी जरूरत नहीं है व 22 मार्च को* दिल्ली रामलीला मैदान से पार्लियामेंट तक रूट मार्च व धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए सभी साथियों से विनम्र अनुरोध है, अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली चलने का काम करें।
*क्योंकि यह अपने हक की लड़ाई है, अपने हक के* लिए दो कदम अगर कोई चल रहा है । तो उसका साथ देना हमारा परम कर्तव्य है। इसलिए सभी साथियों से निवेदन है, कि अगल-बगल के लोगों को भी अवगत कराएं की *7, 8, 9 को वितरण बंद करें, व 22 मार्च* को दिल्ली चलने की कृपा करें ।
पूर्व में जैसे पिछले
कार्यक्रम में बढ़ चढ़के हिस्सा लिए हैं, मैं आशा नहीं पूर्ण विश्वास करता हूं, कि ईस कार्यक्रम मे भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, वितरण बंद रखेंगे, दिल्ली चलने का काम करेंगे ।
धन्यवाद
रामदेव सिन्हा
लक्ष्मनिया उइके
ऋषि उपाध्याय
रूपनारायण शोनी