Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा घोरदा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा घोरदा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
शासकीय दिग्विजय। महाविद्यालय राजनांदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1व2 द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ.के.एल टांडेकर जी के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संजय सप्तर्षी, प्रो.करुणा रावटे जी के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम घोरदा में किया जाना है । यह सात दिवसीय विशेष शिविर प्रतिवर्ष रासेयो के विषय में ग्रामीण विकास को लेकर रखा जाता है इस वर्ष रासेयो दिग्विजय महाविद्यालय का थीम समावेशी ग्रामीण विकास में युवाओ की भूमिका विषय में ग्राम घोरदा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाना है ।शिविर 7 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक रहेगी। जिसका उद्घाटन 8 जनवरी दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।जिसमे मुख्य अतिथि विकासखंड डोंगरगाँव के विधायक माननीय दलेश्वर साहू जी ,संस्था के प्राचार्य डॉ.के.एल टांडेकर एवं रासेयो जिला संगठक डॉ सुरेश कुमार पटेल जी , विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच मालती साहू एवं ग्राम संचिव ,पंचगण एवं शा उच्च.माध्य.शाला घोरदा के प्राचार्य जी उपस्तिथ रहेंगें। इस सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य समावेशी ग्रामीण विकास में युवाओ द्वारा 7 दिन तक अलग अलग गतिविधियों से स्वयं करके ग्राम वासियों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही साथ कैम्प में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बौद्धिक परिचर्चा भी होगा।जिसमे प्राशासनिक विभाग एवं शासकीय विभागों से विशिष्ट अतिथि आकर स्वयंसेवियों का मनोबल बढ़ाते हुए और उन्हें सदैव सच के रास्ते में एवं अपने लक्ष्य में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शित करेंगें । इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 100 स्वयंसेवक एवं 100 स्वयंसेविकाएं उपस्तिथ रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *