सीएम भूपेश बघेल वायदा खिलाफी का चेहरा – किशुन यदु
सीएम भूपेश बघेल वायदा खिलाफी का चेहरा – किशुन यदु
0 *युवाओं से किया वायदा छल साबित हुआ*
राजनांदगांव।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अप्रैल माह से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता की घोषणा पर नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि – यह सरकार वायदा खिलाफी का चेहरा है। चुनावी घोषणापत्र के साथ हाथ में गंगाजल लेकर खाई गई झूठी कसमों का हिसाब जनता इनसे लेगी।
उन्होंने कहा कि – मुख्यमंत्री पहले किसानों को एकमुश्त राशि देने से मुकर चुके हैं। शराबबंदी के वायदे से भी कांग्रेस सरकार ने किनारा कर लिया। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की बात आई तो यह प्रदेश में बेरोजगार न होने के आंकड़े दिखाते रहे। अब जब 2023 में विधानसभा चुनाव करीब हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं।
किशुन यदु ने कहा कि – एक प्रतिशत से भी कम बेरोजगारी दर का ढिंढोरा पिटते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ छल किया। 4 सालों तक युवा पच्चीस सौ रुपए प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ते का आस लगाए रहे। 4 सालों में प्रत्येक युवा के हिस्से का एक लाख 20 हजार की रकम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डकार गए। जब भाजपा युवा मोर्चा ने सीएम आवास घेरा तो सरकार थरथरा गई और अब युवाओं को चुनावी लॉलीपॉप दिया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महज झूठी घोषणाओं और सब्जबाग के ही बूते सरकार चला रहे हैं। युवाओं के साथ ही ये सरकार गरीबों और अन्य वर्ग के लोगों के साथ खिलवाड़ ही कर रही है। केंद्र की महत्ती योजनाओं में अशंदान रोककर लोगों को विकास से वंचित किया जा रहा है।
जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अराजकता और अपराध चरमोत्कर्ष पर है। वायदा खिलाफी से लोगों में आक्रोश पनप रहा है जिसका परिणाम विधानसभा चुनावों में जरुर दिखेगा।