बतौर भारत यात्री सम्मान मेरे लिए अब तक का श्रेष्ठ सम्मान – क्रांति बंजारे

बतौर भारत यात्री सम्मान मेरे लिए अब तक का श्रेष्ठ सम्मान – क्रांति

राजनाँदगाँव।
ऑल इंडिया कौमी तंजीम संस्था द्वारा बीते दिनों बिलासपुर में सद्भावना सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव तारिक अनवर जी एवं केबिनेट मंत्री डॉ.शिव डहरीया जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के पूर्णकालिक भारत यात्रियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजनाँदगाँव निवासी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य क्रांन्ति बंजारे का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के उपरान्त अनवर जी ने रात्रि भोज के पश्चात भारत जोडो यात्रा के विभिन्न अनुभव भी भारत यात्रियों के साथ साझा किये । अनवर जी ने अपने राजनीतिक जीवन के महत्वपूर्ण अनुभवो को साझा करते हुए सभी भारत यात्रियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सम्मान प्राप्ति पश्चात क्रान्ति बंजारे ने कहा कि राजनितिक जीवन में अब तक बहुत से सम्मान मुझे प्राप्त हो चुके हैं लेकिन बतौर भारत यात्री यह सम्मान उनके जीवन के लिए श्रेष्ठ है । क्रान्ति ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान वरिष्ठ नेताओं से मिले प्रेम स्नेह व उनके मार्गदर्शन को कभी भुलाया नहीं जा सकता । यह जीवन में एक ऐसी यात्रा थी जिससे बहुत कुछ सीखने समझने को मिला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम के संयोजक बंटी खान जी ,प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला जी , जिला कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष विजय पान्डे जी , विधायक शैलेश पान्डे जी , महापौर रामशरण यादव जी , जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान जी , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी सहीत बडी संख्या मे कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *