28 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक आयोजित पांचवी मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप
मिक्स मिक्स नेटबॉल मे
स्वर्ण पदक पदक विजेता टीम के रायपुर पहुंचने पर स्वागत!
मिदनापुर पश्चिम बंगाल मेंस
28 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक आयोजित पांचवी मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में21 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ टीम इस राष्ट्रीय स्पर्धा मेंफाइनल में महाराष्ट्र की टीम को हराकर स्वर्ण पदक विजेता बनी आज छत्तीसगढ़ टीम रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर नेट वालों के खिलाड़ियों एवं क्रीड़ा भारती द्वारा विजय खिलाड़ियों का फूल माला से स्वागत किया गया एवं नव वर्ष मेंछत्तीसगढ़ की टीम को विजेता बनने पर खिलाड़ीयों सरिता यादव, प्रिति बंच्छोर धीरेन्द अनीता अवस्थी, सोनिया पाठक, अभिनव श्रीवास्तव, पुजा बंच्छोर सोनिया,एवं प्रशिक्षक सुधीर वर्माको मिक्स नेट बाँल संघ केसंजय शर्मा , सुमित उपाध्याय , नीरज, सौरभ अग्रवाल क्रिडा भारती संघ , टेनिकाईट के राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी साहू नेबधाई एवं शुभकामनाएं दी