Uncategorized

राहुल गांधी के द्वारा चलाये जा रहे भारत जोड़ा यात्रा में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले डॉ चौलेश्वर चंद्राकर कश्मीर के वादियों में

राहुल गांधी के द्वारा चलाये जा रहे भारत जोड़ा यात्रा में छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले डॉ चौलेश्वर चंद्राकर कश्मीर के वादियों में भारत का तिरंगा झंडा लेकर चल रहे हैं , साथ मे काँग्रेस के दिग्गज एवँ रास्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह जी , जयराम नरेश जी , सेवा दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी देसाई चल रहे है – प्रदेश प्रवक्ता – दास जी

रायपुर / छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से – प्रदेश प्रवक्ता – श्री दास जी ने विज्ञप्ति जारी कर भारत जोड़ो यात्रा का एक बड़ी खबर की जानकारी दिया है , भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के पुर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष आदर्णीय राहुल जी के द्वारा चलाये जा रहे हैं , जिसमे छत्तीसगढ़ के ओबीसी के दिग्ग्ज नेता डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी को शामिल किया गया हैं। यात्रा आज कश्मीर पहुंचा जहाँ पर डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर जी ने कश्मीर के वादियों में भारत का तिरंगा झंडा लेकर चल रहे है ।

प्रदेश प्रवक्ता – दास ने बताया कि साथ में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेता आदर्णीय श्री दिग्विजय सिंह जी , आदर्णीय श्री जयराम रमेश जी , सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्णीय श्री लाल जी देसाई भी साथ चल रहे हैं

प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस नेता श्री दास जी ने बताया कि ये पल जो भारत जोड़ो यात्रा में डॉ चौलेश्वर चंद्राकर जी को मिला है वो हम सब छत्तीसगढ़ वासियो के लिये गर्व की बात हैं, प्रदेश प्रवक्ता दास जी ने भारत जोड़ो यात्रा में डॉ चौलेश्वर जी को सम्मान देने के लिये राहुल जी , सोनिया जी , और रास्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी सहित पुरे रास्ट्रीय नेतृत्व का आभार माना हैं**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *